रायबरेली: बेटी के ऊपर भूूत-प्रेत का साया बताकर झाड़फूंक के बहाने तांत्रिक ने व्यक्ति से ठग लिए साढ़े चार लाख रुपए

जगतपुर, रायबरेली। तांत्रिक और उसके दामाद ने झाड़ फूंक के बहाने एक व्यक्ति से साढ़े चार लाख की ठगी कर ली। पीड़ित अपनी बेटी को लेकर इनके पास गया था, जहां पर उसपर भूत प्रेत का साया बताकर चपत लगा दी। मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

डलमऊ थाना क्षेत्र के तेलहना आफताब नगर निवासी कालिका प्रसाद ने जगतपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी पूजा काफी दिनों से बीमार चल रही थी। इसके बाद उनकी मुलाकात संकठा सिंह निवासी सुल्तानपुर जनौली थाना जगतपुर व योंगिदर सिंह निवासी अज्ञात से मुलाकात हुई, जिन्होंने बेटी पर बताया कि भूत प्रेत का साया है। जिसकी वजह से बीमार रहती है। इसका इलाज करने के लिए झाड़-फूंक करने की बात कही। इसके बाद तांत्रिक बनकर इलाज करते रहे और पीड़ित कालिका प्रसाद से चार लाख 51 हजार 500 की ठगी कर ली।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया और बांसडीह कोतवाल समेत कई थानों के प्रभारी बदले, देखें पूरी लिस्ट

उसकी बेटी जब ठीक नहीं हुई तो पीड़ित ने अपने रुपया वापस मांगना शुरू कर दिया। उक्त लोगों ने देने से मना कर दिया। साथ ही पीड़ित के साथ गाली गलौज भी शुरू कर दी। पीड़ित ने परेशान होकर थाने में तहरीर देकर दोनों लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करवाया। थानेदार बबिता पटेल ने बताया है। कि पीड़ित कालिका प्रसाद की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ तांत्रिक बनकर ठगी करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.