- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- प्रयागराज: नगर विकास मंत्री ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर जोर
प्रयागराज: नगर विकास मंत्री ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर जोर

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सोमवार को महाकुंभ तीर्थ क्षेत्र प्रयागराज का दौरा किया। उन्होंने शहर के 100 वार्डों में चल रहे महासफाई अभियान का निरीक्षण किया और स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई में श्रमदान किया। उन्होंने नागवासुकी मंदिर से दशाश्वमेध घाट तक और अशोक नगर स्थित दुर्गा पूजा पार्क में सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों को स्वच्छता का महत्व समझाने के लिए घर-घर जाकर बातचीत की।
महाकुंभ 2025 को बनाया जाएगा दिव्य और भव्य
सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
मंत्री ने इस अवसर पर 1200 सफाई मित्रों को स्वच्छता किट वितरित कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाई कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सफाई मित्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, "पिछले अर्धकुंभ में माननीय प्रधानमंत्री ने सफाई कर्मियों के चरण धोकर उन्हें सम्मानित किया था। हम सब उनकी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सफाई मित्रों को उच्च सम्मान देंगे।"
महाकुंभ में सफाई के लिए विशेष इंतजाम
- 3500 सफाई कर्मी पहले से तैनात, आगामी महाकुंभ में 9000 कर्मी लगेंगे।
- मेला क्षेत्र में 5000 डस्टबिन, डेढ़ लाख शौचालय और चेंजिंग रूम बनाए गए हैं।
- गंगा घाटों पर स्वच्छता के लिए विशेष प्रबंधन किया गया है।
- सड़क किनारे की दीवारों पर संस्कृति और सभ्यता को दर्शाने वाली पेंटिंग की गई है।
शहर की समस्याओं पर चर्चा
मंत्री ने शहर के सभी 100 वार्डों के पार्षदों से बैठक की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वार्डों में स्वच्छता और व्यवस्थापन के लिए मोहल्ला समितियां बनाई जाएं, जो नियमित रूप से निगरानी का कार्य करें।
प्लास्टिक के उपयोग पर रोक की अपील
उन्होंने नागरिकों से प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और कपड़े या कागज के थैलों का उपयोग करने की अपील की। मंत्री ने कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पूजा सामग्री और फूल-मालाएं जलाशयों में न फेंकें।
प्रयागराज को बनाया जाएगा आदर्श शहर
मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रयागराज में 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी की गई हैं, जिनमें केंद्र और राज्य सरकार की परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा, "महाकुंभ 2025 के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारु और व्यवस्थित होंगी, जिससे यह आयोजन देश-दुनिया के लिए एक उदाहरण बनेगा।"