Moradabad News: सद्भावना एक्सप्रेस में प्रतिबंधित कछुओं की खेप बरामद, महिला गिरफ्तार

मुरादाबाद। राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) को सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता मिली। जीआरपी ने ट्रेन से विलुप्त प्रजाति के 163 प्रतिबंधित कछुओं की खेप बरामद की और एक महिला को गिरफ्तार किया।

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने जानकारी दी कि हरदोई से लुधियाना जा रही सद्भावना एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान महिला को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। तलाशी लेने पर महिला के पास से 163 प्रतिबंधित कछुए मिले।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: गाजीपुर के अनुपम यादव ने चौथे प्रयास में यूपीएससी में हासिल की 237वीं रैंक, पिता हैं मुख्य आरक्षी

महिला ने पूछताछ में अपना नाम रुखसाना बताया और कहा कि वह उन्नाव की रहने वाली है। कछुओं की तस्करी के मामले में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

जीआरपी का बयान

प्रभारी निरीक्षक वशिष्ठ ने कहा कि यह मामला वन्यजीव संरक्षण कानून का उल्लंघन है। कछुओं को वन विभाग को सौंपा जाएगा, और महिला से पूछताछ के आधार पर इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी।

यह कार्रवाई वन्यजीवों की तस्करी रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.