Moradabad : देह व्यापार संचालकों पर गैंगस्टर एक्ट की तैयारी, महिला आरोपी पिंकी अब भी फरार

मुरादाबाद। कांशीराम नगर में गौशाला की आड़ में चल रहे देह व्यापार के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। इस पूरे गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

जम्मुतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में बेटिकट यात्रा कर रही तीन लड़कियों के पकड़े जाने से मामले का खुलासा हुआ था। टीटीई ने तीनों को जीआरपी के सुपुर्द किया, जिसके बाद उन्हें बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सामने पेश किया गया। काउंसलिंग के दौरान बिहार के मधुबनी जिले की 14 वर्षीय किशोरी ने चौंकाने वाले बयान दिए। किशोरी ने खुलासा किया कि कांशीराम नगर में देह व्यापार का रैकेट सक्रिय है।

यह भी पढ़े - Ballia News : विनोद कुमार मिश्र बने बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष

इसके आधार पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष अमित कौशल की तहरीर पर 21 अगस्त को मझोला थाने में चार नामजद आरोपियों – अवनीश, सचिन, विजय ठाकुर और पिंकी – के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट, धमकी और पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों पर बंधक बनाने, मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार जैसी धाराएं भी जोड़ दीं।

विवेचना में विकास चौहान और हसीन के नाम भी सामने आए। मझोला पुलिस अब तक पांचों पुरुष आरोपियों को दो अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, महिला आरोपी पिंकी अभी भी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपी संगठित गिरोह बनाकर सेक्स रैकेट और अन्य आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहे थे, जो गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत आता है। इसलिए अब इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। साथ ही गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.