UP News: यूपी में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को गर्मी से राहत, बदला स्कूलों का समय

UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित और मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालन को लेकर अहम फैसला लिया है। अब 16 जून से 30 जून 2025 तक छात्रों की स्कूलों में उपस्थिति स्थगित कर दी गई है। इस अवधि में विद्यालयों में पठन-पाठन नहीं होगा।

हालांकि, इस दौरान शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी स्कूलों में मौजूद रहेंगे और शैक्षणिक, प्रशासनिक व अन्य आवश्यक कार्यों को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में बवाल, ताजिया जुलूस के दौरान मारपीट और फायरिंग, चार घायल

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी संबंधित कर्मियों को 16 जून से 30 जून तक प्रतिदिन सुबह 7:45 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक स्कूल में उपस्थित रहना होगा।

वहीं, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन को लेकर निर्णय लेने का अधिकार संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति को दिया गया है, जो स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक कदम उठा सकती है।

इस निर्णय से एक ओर जहां छात्रों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं शिक्षक वर्ग को भी सीमित समय में कार्य निपटाने की सुविधा मिलेगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.