Ballia News: बलिया में बेकाबू डीसीएम ने मचाया कहर, एक युवक की मौत, 9 घायल

Ballia News: बलिया जिले में सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक अनियंत्रित डीसीएम वाहन ने सागरपाली-बैरिया-थम्हनपुरा मार्ग पर तांडव मचा दिया। तेज रफ्तार डीसीएम ने अलग-अलग जगहों पर कई राहगीरों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीसीएम पहले भिखारीपुर गांव के पास पहुंचा और वहां पर बिट्टू चावर (24), मनु गोंड (19) और सर्वदेव गुप्ता (65) को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद चालक ने वाहन की रफ्तार और बढ़ा दी और कोट अंजोरपुर गांव के पास गुलशन (13), निशांत स्वरूप (25) और मनु कुमार (19) को कुचल दिया। मनु कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Ballia News : दलित किशोरी की संदिग्ध मौत ने पकड़ा तूल, हत्या की आशंका, धरना और जांच की मांग तेज

इसके बाद डीसीएम एनएच-31 की ओर भागने लगा और रास्ते में शाहपुर बभनौली के अखिलेश यादव (25), हृदय नारायण यादव (35) और करंजा बाबा तर की रहने वाली रामदुलारी देवी (30) को भी अपनी चपेट में ले लिया। सभी घायलों को पहले नरहीं सीएचसी और फिर गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछा कर डीसीएम को करंजा बाबा तर के पास पकड़ लिया। वहीं, बैरिया-थम्हनपुरा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और बड़ी संख्या में लोग सीएचसी नरहीं पहुंचकर हंगामा करने लगे।

पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.