Bareilly News: ट्रक की टक्कर से दर्दनाक हादसा, पूर्व विधायक के चचेरे भाई की मौत, भाभी गंभीर घायल

बरेली। नवदिया झादा चौराहे के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें उत्तराखंड के पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा के चचेरे भाई यशोदा सिंह राणा की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार सामने चल रहे एक अन्य ट्रक में जा घुसी।

जानकारी के मुताबिक, यशोदा सिंह राणा लखीमपुर में कानूनगो पद पर तैनात थे और सोमवार सुबह किसी निजी कार्य से अपनी पत्नी रजनी राणा के साथ कार से जा रहे थे। जैसे ही वे बरेली के बड़े बाईपास स्थित नवदिया झादा चौराहे के पास पहुंचे, पीछे से आए ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई।

यह भी पढ़े - Auraiya News: तीन मासूमों की हत्यारी मां को फांसी, प्रेमी को उम्रकैद

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की मदद से कार को काटकर दंपत्ति को बाहर निकाला, लेकिन तब तक यशोदा सिंह राणा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उनकी पत्नी रजनी राणा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। मामले में विधिक कार्यवाही जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.