Lakhimpur Kheri News: युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, एक हिरासत में

पलिया कलां। लखीमपुर खीरी के पलिया थाना क्षेत्र के छेदनीपुरवा गांव में रविवार देर रात 30 वर्षीय युवक निर्मल कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही एक युवक सचिन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पत्नी रूबी के अनुसार, रविवार शाम गांव का रहने वाला सचिन उनके घर आया और उसके पति निर्मल को अपने साथ ले गया। देर रात सचिन ने फोन कर बताया कि निर्मल की मौत सांड के हमले में हो गई है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में निर्मल को लेकर पलिया सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Auraiya News: तीन मासूमों की हत्यारी मां को फांसी, प्रेमी को उम्रकैद

परिवार वालों ने सांड के हमले में मौत की बात को नकारते हुए हत्या का शक जताया है। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान थे, जो किसी जानवर के हमले की नहीं, बल्कि मारपीट की ओर इशारा करते हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के परिजनों और पत्नी से पूछताछ की गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर सचिन को हिरासत में ले लिया है।

थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी सचिन का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.