चोरों का आंतक : इंस्पेक्टर के मकान से पिस्टल-कारतूस व गहने किए पार

लखनऊ :  सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत शांति नगर घुसवल कला में चोरों ने दिनदाहड़े होमगार्ड मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर बृजेश यादव के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ सरकारी पिस्टल- कारतूस समेत लाखों की ज्वैलरी और नकदी पार कर दी। ड्यूटी से लौटने पर इंस्पेक्टर को मकान में हुई चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मकान से कुछ साक्ष्य एकत्र किए। हालांकि,  पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक अंजनी मिश्र के मुताबिक, क्षेत्र के शांतिनगर घुसवल कला निवासी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार होमगार्ड मुख्यालय में तैनात है। लिखित शिकायत में इंस्पेक्टर बृजेश ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब नौ बजे वह घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। जबकि उनके परिवारिक सदस्य पैतृक गांव में एक शादी समारोह में सम्मालित होने के लिए गए थे। शाम को वह मकान पर पहुंचे तो घर के अंदर की सारी लाइटें जल रही थी। दरवाजे के सारे ताले टूटे मिले। उन्होंने बताया कि कमरे का सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। इस बीच उनकी नजर अलमारी पर गई तो वहां रखी सरकारी पिस्टल-कारतूत के साथ ही पत्नी की ज्वैलरी व नकदी गायब मिली। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम में घर में हुई चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों ने पूछताछ की। बावजूद इसके चोरों का सुराग नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक अंजनी मिश्र ने बताया कि पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर छानबीन की। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने इंस्पेक्टर के घर से साक्ष्य एकत्र किए है। इसके आधार पर पुलिस तफ्तीश कर रही है। फिलहाल, लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश

 दो घरों का ताला तोड़ पार की लाखों की ज्वैलरी

पीजीआई थाना अंतर्गत तेलीबाग मौहारी बाग निवासी राहुल चौहान कृषि विभाग के पोर्टल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कॉल सेंटर में काम करते हैं। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को वह सपरिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। घर पर उन्होंने मछलियां पली थी। भांजी श्रुति बुधवार शाम करीब छह बजे मछलियों को दाना देने गई थी। इस दौरान भांजी ने घर के सारे ताले टूटे देखे। इसके बाद भांजी ने उन्हें घर में हुई चोरी की सूचना दी। गुरुवार को राहुल घर पहुंचे तो बताया कि चोरों ने उनके मकान से नकदी, जेवर बटोरने के बाद मंदिर के दानपात्र और बेटी का गुल्लक से भी रुपये निकाल लिए। यही नहीं फ्रिज में रखी खाने पीने की चीजों के साथ बेटी का कुरकुरे और चिप्स भी खा गये। राहुल ने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति पर चोरी का शक जताया है।

उधर, बिजनौर के औरंगाबाद जागीर स्थित शिव नगर कॉलोनी निवासी अंगद कुमार निषाद गत 23 नवंबर को घर में ताला बंद कर रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने चले गए थे। 25 नवंबर को सुबह पड़ोसी अखिलेश सिंह ने घर का ताला टूटा देख सूचना दी। वे पहुंचे तो गहने और नगदी के अलावा कैमरे का डीवीआर गायब मिला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी...
Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन
Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित
Ballia News : बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से तीन घायल
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.