- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लखनऊ में बनाई 42 फीट लंबी फूलों की राखी, राखी पर्व को दि...
Lucknow News: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लखनऊ में बनाई 42 फीट लंबी फूलों की राखी, राखी पर्व को दिया अनोखा रंग

लखनऊ, अगस्त 2025 — रक्षा बंधन के पावन अवसर पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने राजधानी लखनऊ के फन रिपब्लिक मॉल में "थ्रेड ऑफ ट्रस्ट, बॉन्ड फॉर लाइफ" नाम से दो दिवसीय विशेष आयोजन की शुरुआत की है। 8 अगस्त से शुरू हुई इस पहल में देश की सबसे बड़ी इनडोर फ्लोरल राखी का अनावरण किया गया, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
इस आयोजन में राखी बनाने की कार्यशाला, ‘भाई-बहन की जोड़ी’ कॉन्टेस्ट, ‘मैसेज फॉर सिबलिंग’ वॉल और ‘मेक-अ-विश’ जैसी कई गतिविधियाँ भी शामिल हैं, जिनका उद्देश्य भाई-बहन के रिश्ते को नई ऊर्जा देना और उत्सव को दिल से जीना है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का यह प्रयास वित्तीय सेवाओं से आगे बढ़कर सामाजिक रिश्तों को मजबूत करने, सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने और समुदाय के साथ एक स्थायी रिश्ता बनाने की दिशा में एक सुंदर पहल है। यह आयोजन न सिर्फ एक अनूठा दृश्यात्मक अनुभव देता है, बल्कि बैंक की उस सोच को भी उजागर करता है जो हर खास पल में आम लोगों के साथ खड़ा है।