लखनऊ : प्रिसिजन मेडिसिन और इंटेंसिव केयर कॉन्फ्रेंस में बोले डिप्टी सीएम- केजीएमयू की हर प्रकार से करेंगे मदद

लखनऊ:  किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय हमेशा से चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी रहा है। हम एक नये विभाग को शुरू करने जा रहे हैं। यह खुशी का विषय है। आईसीयू में प्रिसिजन मेडिसिन आधारित चिकित्सा सेवा शुरू होने से मरीजों को निश्चित तौर पर स्वास्थ्य लाभ होगा। यह कहना है उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का। वह गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में आयोजित प्रिसिजन मेडिसिन और इंटेंसिव केयर कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू नित्य नये अविष्कारों के साथ नये आयाम गढ़ रहा है। इसमें यहां डॉक्टरों का अहम योगदान है। आप सभी ने केजीएमयू के नाम को आगे बढ़ाया है। सरकार की तरफ से हर प्रकार का सहयोग केजीएमयू को दिया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने सोसाइटी ऑफ प्रिसिजन मेडिसिन एंड इंटेंसिव केयर का लोगों भी लांच किया।

यह भी पढ़े - रायबरेली: पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या, बंद कमरे में मिला दंपत्ति का शव, मामूली विवाद बना जानलेवा

बेल्जियम से आये डॉ. जीन लुईस विंसेंट ने कहा कि प्रिसिजन मेडिसिन एक जरूरी विधा है। इससे संबंधित जानकारी को चिकित्सा क्षेत्र में प्रसार करने की जरूरत है। जिससे इसका लाभ हर किसी को मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक डॉक्टर को हर तरह के मरीज की जानकारी रखनी होगी। साथ ही उसका इलाज करना होगा। यानी की पेट के डॉक्टर को दूसरी बीमारियों से परेशान मरीजों का इलाज करना चाहिए। उसके बारे में जानकारी करनी चाहिए। केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग प्रिसिजेन मेडिसिन को लेकर आगे बढ़ रहा है। इसका सीधा फायदा मरीजों को होगा।

क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अविनाश अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक मरीज की रोगों से लड़ने की अपनी क्षमता होती है। प्रत्येक मरीज पर बीमारी के हमले का तरीका अलग होगा। ऐसे में मरीज का इलाज एक जैसा नहीं होना चाहिए। प्रत्येक मरीज के लक्षण और शारीरिक क्षमताओं को देखकर ही इलाज तय करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रिसिजन मेडिसिन में नये कोर्स शुरू करेंगे।

खबरें और भी हैं

Latest News

यूपी में दर्दनाक हादसा: गंगा एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, पार्टी में शामिल होने जा रहे थे दोनों यूपी में दर्दनाक हादसा: गंगा एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, पार्टी में शामिल होने जा रहे थे दोनों
Bulandshahr News: बक्सर निवासी सतीश (32) और उनके मित्र केशव (25) की जनपद बुलंदशहर में गंगा एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क...
बलिया: पदयात्रा के साथ ‘फेफना खेल महोत्सव’ का भव्य शुभारंभ, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा
Jharkhand News: रेलवे कर्मचारी की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार, दो महीने से थी फरार
Ballia Education: सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिलते ही बैरिया क्षेत्र का पहला विद्यालय बना मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल, चकिया
बरेली: पति और बेटे को छोड़ जिम ट्रेनर के साथ रह रही विवाहिता, लोकेशन मिलते ही परिजनों का हंगामा, सड़क पर जाम, पुलिस ने हालात किए काबू
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.