- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: हिस्ट्रीशीटर के बेटे की हत्या, हाईवे किनारे मिला शव
लखनऊ: हिस्ट्रीशीटर के बेटे की हत्या, हाईवे किनारे मिला शव

लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर के बेटे की हत्या कर शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि पहले युवक को शराब पिलाई गई, फिर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप प्रेमिका के परिवार वालों पर लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
शराब, चाकू और बाइक बरामद
पिता ने लगाए प्रेमिका के परिवार पर आरोप
मृतक के पिता अंजनी साहू ने बताया कि उनका बेटा विनायक (23), बुधवार शाम 5 बजे अपने दोस्त हिमांशु के साथ शिवा रावत का जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकला था। जब रात 10 बजे तक विनायक घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसका फोन मिलाया, लेकिन दोनों नंबर स्विच ऑफ थे। कुछ देर बाद हत्या की खबर मिली।
पिता के अनुसार, 15 दिन पहले विनायक को एक गांव की लड़की से फोन पर बात करते पकड़ा गया था। लड़की के चचेरे भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जबकि लड़की के घरवालों ने उसे पीटा भी था। पिता ने आरोप लगाया कि लड़की के परिवार वालों ने ही विनायक की हत्या की साजिश रची और उसे आमिर, शिवम रावत, आशीष और शिवा के जरिए मरवा दिया।
शराब पीते देखे गए थे आरोपी
परिजनों का कहना है कि रात 8 बजे विनायक का भाई अजय साहू आरोपियों को एक अस्पताल के पास शराब पीते देख चुका था। रात 10 बजे हत्या की सूचना मिली।
फोरेंसिक जांच जारी, पुलिस परिजनों को शव दिखाने में कर रही देरी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पीजीआई थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, विनायक का पिता अंजनी साहू खुद हिस्ट्रीशीटर है, जो अक्टूबर 2024 में जेल से छूटा था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अब तक शव नहीं दिखा रही है।
डीसीपी: मौके पर मिला एक और युवक, बेहोशी की हालत में भर्ती
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि विनायक के शव के पास एक और युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें, चाकू और एक बाइक बरामद की है।
परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं होते तो वे शव को पीजीआई थाना परिसर में रखकर प्रदर्शन करेंगे। पुलिस परिजनों की तहरीर और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।