लखनऊ: युवती को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार  

मलिहाबाद, लखनऊ। एक युवती को बहला फुसलाकर उसके आधार कार्ड में फेरबदल कर शादी करने का मामला माल थाने में आया है। माल पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ जेल भेजा है। माल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी नाबालिक पुत्री को इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सरसण्डा निवासी रामबाबू कई दिन पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले गया था।

जिसके बाद युवक ने उसकी पुत्री के आधार कार्ड पर उसकी उम्र में फेरबदल कर उसके साथ शादी रचा ली। माल पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को माल पुलिस ने आरोपी युवक रामबाबू मुखबिर की सूचना पर गोपरामऊ चौराहे से  गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक माल राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक किशोरी को कही भगा लें जानें के फिराक में था। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाई करते हुए  को जेल भेज दिया गया है।
 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.