Kaushambi News: युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस

UP News : कौशाम्बी जिले में एक युवक ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के डेढावल गांव का है। 

बताया जा रहा है कि गांव निवासी अमित यादव ने शनिवार को शहर से काम कर घर लौटा और कमरे का दरवाजा बंद कर अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह अमित के कमरे दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने अमित को आवाज दी। दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जबाब नहीं मिला। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर देखा तो अमित रक्तरंजित अवस्था में जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने अवैध तमंचे को कब्जे में ले लिया और शव को पीएम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरु कर दिया।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: तांत्रिक के बहकावे में रिश्तेदार ने की 11वीं के छात्र की हत्या

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.