कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...

कानपुर: सीसामऊ विधानसभा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद अगर नसीम सोलंकी विधायक बनीं तो मेरे लिए मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी। चुनाव प्रचार के दौरान मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

साथ ही समाज में बदनाम करने का काम किया जा रहा है। मैं सीसामऊ की वोटर भले नहीं हूं, लेकिन भाजपा के लिए क्षेत्र में वोट जरूर मांगूंगी। यह बात परेड स्थित एक होटल में नजीर फातिमा ने बोलीं।  

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: मां की डांट से नाराज होकर 7वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, खिड़की तोड़कर निकाला गया शव

जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने गुरुवार दोपहर परेड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता की। कहा कि नसीम सोलंकी चुनाव प्रचार के दौरान नजीर फातिमा को बदनाम कर रही हैं। कहा जा रहा है कि नजीर फातिमा फर्जी है और प्लॉट पर कब्जा किया है, जो पूरी तरह गलत है।

हां पहले यह जरूर कहा था कि नसीम के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगी और वो चुनाव लड़ती हैं तो अच्छा है। लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह से चुनाव प्रचार के दौरान बदनाम करने का काम किया जा रहा है, उससे वह काफी आहत है। यह पूरी तरह गलत है।

नसीम सोलंकी यह कह रहीं है कि उन्होंने मेरे साथ जो किया उन्हें अल्लाह देखेगा। इसलिए मुझे नसीम सोलंकी के विरोध में आना पड़ा। वहीं, जिस प्लॉट पर आगजनी कर कब्जाने की कोशिश की गई, उस पर नजीर फातिमा का कहना है कि वर्ष-2021 में प्लॉट खरीदने के लिए 40 लाख रुपये में इरफान और उनके भाई रिजवान से सौदा तय हुआ था।

लिखापढ़ी कर उन्होंने तीन लाख रुपये दिए थे। लेकिन इसके बाद कोई रुपये नहीं दिए गए। लेकिन केडीए की मिलीभगत से उन्होंने प्लॉट कब्जाने का पूरा प्रयास किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी...
Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन
Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित
Ballia News : बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से तीन घायल
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.