Kanpur News: निवेश के नाम पर 3.95 करोड़ की ठगी, दंपती समेत छह पर केस दर्ज

कानपुर। जयपुर के एक दंपती ने कंपनी बनाकर निवेश व मुनाफे का लालच देकर करोड़ों की ठगी की है। पीड़ितों के दबाव डालने पर रकम लौटाने के बजाय दोबारा निवेश का दबाव बनाया गया और बाद में सभी आरोपी फरार हो गए। कंपनी की क्षेत्रीय प्रतिनिधि की तहरीर पर हनुमंत विहार थाने में दंपती समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

निरालानगर यू-ब्लॉक निवासी मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि जयपुर के वैशालीनगर निवासी सुनील श्रीवास्तव व सोनम श्रीवास्तव दंपती ने अपने बेटे-बेटी के साथ मिलकर निवेश कंपनी शुरू की थी। हनुमंत विहार स्थित कार्यालय की जिम्मेदारी मीनाक्षी को सौंपी गई। कंपनी ने निवेश पर मासिक ब्याज और दोबारा निवेश कराने पर कमीशन देने का वादा किया। अच्छे मुनाफे के लालच में मीनाक्षी ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों को भी निवेश के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े - Mathura News: सात साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला दृश्य

निर्धारित अवधि पूरी होने पर जब निवेशकों ने पैसे मांगे तो कंपनी ने रकम लौटाने के बजाय दोबारा निवेश का दबाव बनाया। मना करने पर रकम देने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद कंपनी के अधिकारी और संचालक मोबाइल बंद कर फरार हो गए।

मीनाक्षी के मुताबिक आरोपी दंपती से उनका संपर्क संदीप नामक व्यक्ति के माध्यम से हुआ था, जो रायबरेली में रहकर कंपनी के लिए काम करता है। लेकिन उसने भी फोन उठाना बंद कर दिया। मीनाक्षी का दावा है कि कंपनी का जाल कई राज्यों में फैला हुआ है।

थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सुनील, सोनम, सुप्रांशु, सुप्रिया, प्रिया और भास्कर श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.