- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: ससुराल में प्रताड़ना से विवाहिता की बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान दर्दनाक मौत
Kanpur News: ससुराल में प्रताड़ना से विवाहिता की बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान दर्दनाक मौत

कानपुर। ससुरालियों की लगातार प्रताड़ना और मारपीट से विवाहिता की हालत बिगड़ती चली गई, आखिरकार इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे कई दिनों तक भूखा रखते थे और ठंड के मौसम में कमरे से बाहर निकाल देते थे।
परिजनों के अनुसार, अमिता को दहेज के ताने दिए जाते थे और अक्सर उसकी पिटाई की जाती थी। पहले वह घरवालों से कुछ नहीं बताती थी, लेकिन जब शरीर पर चोट के निशान दिखे तो उसने प्रताड़ना की पूरी कहानी सुनाई। उसने बताया कि उसे कई बार दो-तीन दिन तक भूखा रखा गया और ठंड में कमरे से बाहर निकाल दिया जाता था।
अमिता के भाई अंकित गुप्ता ने बताया कि लगातार मारपीट से बहन की दिमागी नसें कमजोर हो गईं और उसे चक्कर आने लगे। 29 अगस्त को गौरव उसे बेहोशी की हालत में मायके छोड़ गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई।
कुछ दिनों बाद गौरव फिर आया और उसे एक दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने की बात कहकर पीपीएम हॉस्पिटल ले गया, लेकिन वहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ। जब परिवार ने इलाज में लापरवाही देखी तो उसे लखनपुर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अमिता की हालत नाजुक है। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद अमिता के भाई ने पति गौरव सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और दहेज प्रताड़ना की धाराओं में नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।