- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला के साथ हैवानियत, नौ के खिलाफ मामला दर्ज
Kanpur News: दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला के साथ हैवानियत, नौ के खिलाफ मामला दर्ज

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला के साथ हैवानियत की गई। पीड़िता का गंभीर आरोप है कि जब उसने अप्राकृतिक संबंधों का विरोध किया, तो उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया गया और फिर बेरहमी से पीटा गया। किसी तरह जान बचाकर महिला अपने बच्चों के साथ पुलिस के पास पहुंची, जहां उसने अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद से ही हो रहा था उत्पीड़न
फिर शुरू हुई प्रताड़ना, जान से मारने की कोशिश
पीड़िता का आरोप है कि समझौते के कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल वालों ने दोबारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरू कर दी। पति ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि वह शोर न मचा सके। यहां तक कि उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई।
पीड़िता ने चकेरी थाने में पति और ससुरालियों समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला के अनुसार, महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और जल्द ही न्यायालय में उसका मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज करवाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।