Kanpur Crime News : दो समुदाय के बीच बवाल, दोनों में जमकर हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस, दो हिरासत में

कानपुर: बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही में दो समुदाय के बीच बवाल हो गया। बवाल के दौरान दोनों में मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी इन्हीं दोनों के बीच में झंडा लगाने को लेकर विवाद हो चुका है। बुधवार को एक बार फिर गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए।

दोनों तरह से लोगों की भीड़ जुटने लगी। इस दौरान किसी ने फौरन पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है कि दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्थिति समान्य है, एहतियातन मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

यह भी पढ़े - बरेली: पहचान छिपाकर युवती का शोषण, कैफे मालिक आलम के खिलाफ FIR दर्ज

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.