- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur: एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां के सभी बच्चों की मौत; परिजनों ने लगाया डॉक्टर व नर्स...
Kanpur: एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां के सभी बच्चों की मौत; परिजनों ने लगाया डॉक्टर व नर्स पर लापरवाही का आरोप
.webp)
कानपुर। घाटमपुर सीएचसी में लापरवाही से तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां के तीनों बच्चे एक साथ खत्म हो गए। परिजनों ने महिला को सीएससी अस्पताल से निकलकर पास के ही आशा अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर महिला का उपचार चल रहा है।
राधा देवी की हालत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने सीएचसी घाटमपुर से निकलकर पास के ही आशा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर महिला का इलाज हो रहा है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कैलाश चंद्र ने बताया कि महिला के तीनों बच्चों का वजन कम होने से तीनों की मौत हुई है।
एक बच्चे का वजन 400 ग्राम, एक बच्चे का वजन 900 ग्राम, एक बच्चे का वजन 800 ग्राम बताया गया है। वहीं डिलीवरी भी समय से नहीं हुई है। जो कि बच्चों की मौत का कारण बना। वहीं परिजनों में उसके पति रोहित कुमार का आरोप है कि महिला डॉक्टर अनामिका एवं अन्य स्टाफ नर्सो की लापरवाही के चलते बच्चों की मौत हुई है।