Kanpur: एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां के सभी बच्चों की मौत; परिजनों ने लगाया डॉक्टर व नर्स पर लापरवाही का आरोप

कानपुर। घाटमपुर सीएचसी में लापरवाही से तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां के तीनों बच्चे एक साथ खत्म हो गए। परिजनों ने महिला को सीएससी अस्पताल से निकलकर पास के ही आशा अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर महिला का उपचार चल रहा है।

घाटमपुर सीएससी में गुरुवार को राधा देवी पत्नी रोहित कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी कोरिया गांव की महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान उसे सीएचसी घाटमपुर लाया गया। जहां पर महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। जन्मदिन देते ही तीनों बच्चे की मौत हो गई। 

यह भी पढ़े - दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पर बलिया में जश्न, कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

राधा देवी की हालत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने सीएचसी घाटमपुर से निकलकर पास के ही आशा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर महिला का इलाज हो रहा है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कैलाश चंद्र ने बताया कि महिला के तीनों बच्चों का वजन कम होने से तीनों की मौत हुई है। 

एक बच्चे का वजन 400 ग्राम, एक बच्चे का वजन 900 ग्राम, एक बच्चे का वजन 800 ग्राम बताया गया है। वहीं डिलीवरी भी समय से नहीं हुई है। जो कि बच्चों की मौत का कारण बना। वहीं परिजनों में उसके पति रोहित कुमार का आरोप है कि महिला डॉक्टर अनामिका एवं अन्य स्टाफ नर्सो की लापरवाही के चलते बच्चों की मौत हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.