Kanpur Dehat Road Accident: तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, 6 की मौके पर मौत, दो मासूम बच्चे घायल

कानपुर देहात में तेज रफ्तार कार नाले में गिर गई। हादसे में छह की मौत हो गई। जबकि दो मासूम बच्चे घायल हो गए।

कानपुर देहात। सिकन्दरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार सोमवार की भोर पहर अनियंत्रित होकर पलट गई और नाले में जा गिरी। जिसमें सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

IMG-20240205-WA0002

यह भी पढ़े - Prayagraj News: मेले में लगी आग पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, योगी सरकार से कार्रवाई की मांग

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मासूम बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

IMG-20240205-WA0004

कानपुर देहात के डेरापुर थानाक्षेत्र के मुर्रा गांव निवासी पंकज अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए फूंक इटावा गए थे।

IMG-20240205-WA0005

कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौटते समय स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सिकन्दरा -संदलपुर मार्ग पर भोर सुबह जगन्नाथपुर गांव के पास स्थित चौड़े नाला में जा गिरी।

IMG-20240205-WA0000

हादसे की जानकारी होते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे 8 लोगों को बाहर निकलवाने के बाद उन्हें सिकंदरा सीएचसी भेजा।

डॉक्टरों ने मुर्रा के कार चालक विकास (42), खुशबू (17), प्राची (13), संजय उर्फ संजू (55), गोलू (16) और प्रतीक (10) को मृत घोषित कर दिया। वही मुर्रा गांव के विराट (18) व वैष्णवी (16) का इलाज चल रहा है।

IMG-20240205-WA0001

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हादसे की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर 2 बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है। गाड़ी में सवार अन्य 6 लोगों को उपचार हेतु सीएचसी सिकन्दरा ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.