- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- झांसी
- पिता ने दारोगा से तय की थी शादी, लेकिन युवती ने बिना बताए सिपाही प्रेमी संग रचा ली शादी
पिता ने दारोगा से तय की थी शादी, लेकिन युवती ने बिना बताए सिपाही प्रेमी संग रचा ली शादी
झांसी : यूपी के झांसी के बबीना थाने में एक युवती के अपहरण की सूचना के बाद नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। परिजनों ने युवती की शादी जिस लड़के से तय की थी, वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी। उसका किसी अन्य से प्रेम प्रसंग था, लिहाजा घरवालों को बिना बताए युवती अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई थी। पुलिस ने सभी पक्षों को थाने बुलाया था। पिता ने बेटी से घर चलने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। बोली- प्रेमी के साथ रहूंगी। इस पर युवती के पिता ने थाने में ही जहर खा लिया। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
पिता बेटी को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। युवती के बालिग होने के कारण पुलिस ने पिता से उसके निर्णय को मानने को कहा। युवती को कॉन्स्टेबल के साथ जाने दिया गया। इस पर युवती के पिता ने जहर खा लिया। युवती के पिता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, युवती के पिता की तबीयत ठीक है। युवती को उसकी इच्छा के अनुसार सिपाही के साथ जाने दिया गया।
