पिता ने दारोगा से तय की थी शादी, लेकिन युवती ने बिना बताए सिपाही प्रेमी संग रचा ली शादी

झांसी : यूपी के झांसी के बबीना थाने में एक युवती के अपहरण की सूचना के बाद नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। परिजनों ने युवती की शादी जिस लड़के से तय की थी, वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी। उसका किसी अन्य से प्रेम प्रसंग था, लिहाजा घरवालों को बिना बताए युवती अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई थी। पुलिस ने सभी पक्षों को थाने बुलाया था। पिता ने बेटी से घर चलने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। बोली- प्रेमी के साथ रहूंगी। इस पर युवती के पिता ने थाने में ही जहर खा लिया। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बबीना थाना क्षेत्र के मुरारी गांव का गोलू भार्गव पीएसी में सिपाही है। वह कानपुर में तैनात है। पास की ही एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग था। इधर, युवती के परिजनों ने युवती की शादी वन दारोगा से तय कर दी। इससे नाराज युवती भागकर प्रेमी के पास चली गई। युवती के पिता ने थाने में शिकायत कर आरोप लगाया कि पीएसी के सिपाही ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। जांच-पड़ताल के बीच पुलिस ने सभी पक्षों को थाने बुलाया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने पीएसी कॉन्स्टेबल से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। वह उसी के साथ रहेगी।

यह भी पढ़े - Lucknow News : सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल कर छात्रा को ब्लैकमेल, आरोपी युवक पर FIR दर्ज

पिता बेटी को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। युवती के बालिग होने के कारण पुलिस ने पिता से उसके निर्णय को मानने को कहा। युवती को कॉन्स्टेबल के साथ जाने दिया गया। इस पर युवती के पिता ने जहर खा लिया। युवती के पिता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, युवती के पिता की तबीयत ठीक है। युवती को उसकी इच्छा के अनुसार सिपाही के साथ जाने दिया गया।

खबरें और भी हैं

Latest News

पिता ने दारोगा से तय की थी शादी, लेकिन युवती ने बिना बताए सिपाही प्रेमी संग रचा ली शादी पिता ने दारोगा से तय की थी शादी, लेकिन युवती ने बिना बताए सिपाही प्रेमी संग रचा ली शादी
झांसी : यूपी के झांसी के बबीना थाने में एक युवती के अपहरण की सूचना के बाद नाटकीय घटनाक्रम देखने...
वाराणसी के देउरा गांव में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस, छात्र-छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
शिवपुर तालाब मुद्दे पर पूर्व पार्षद डॉ. जतेन्द्र सेठ ने प्रशासन को नगर आयुक्त के पुराने पत्रों की याद दिलाई
UP: सेना पर टिप्पणी के मामले में आज़म खान बरी, साक्ष्यों के अभाव में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला
चाइनीज़ मांझे ने छीनी शिक्षक की जान, गर्दन कटने से दर्दनाक मौत; बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौटते समय हुआ हादसा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.