- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- Ghaziabad Crime: किराए के फ्लैट में सेक्स रैकेट, विदेशी लड़की, पड़ी पुलिस की रेड तो मची अफरातफरी
Ghaziabad Crime: किराए के फ्लैट में सेक्स रैकेट, विदेशी लड़की, पड़ी पुलिस की रेड तो मची अफरातफरी

गाजियाबाद : शालीमार गार्डन पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है। इसमें कजाकिस्तान की एक युवती समेत 7 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं। पुलिस को काफी दिनों से एक फ्लैट में सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत मिल रही थी, देर रात कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने संचालिका और विदेशी महिला समेत तीन महिला और चार पुरुषों को हिरासत में लिया है। विदेशी महिला से खुफिया विभाग पूछताछ करने में जुटा है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन के एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है।
डीसीपी ने बताया कि विदेशी महिला के पकड़े जाने का पता चलते ही खुफिया विभाग को जानकारी दी गई। खुफिया विभाग की टीम महिला से पूछताछ कर रही है। पता चला है कि महिला कभी खुद को तजाकिस्तान का बताती है तो कभी रूस का। विदेशी महिला का बीच-बीच में गोवा चले जाने का भी पता चला है। अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि यह महिला 2019 से भारत में रह रही थी। खुफिया विभाग की टीम महिला के दस्तावेजों की भी छानबीन कर रही है।