Ghaziabad Crime: किराए के फ्लैट में सेक्स रैकेट, विदेशी लड़की, पड़ी पुलिस की रेड तो मची अफरातफरी

गाजियाबाद : शालीमार गार्डन पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है। इसमें कजाकिस्तान की एक युवती समेत 7 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं। पुलिस को काफी दिनों से एक फ्लैट में सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत मिल रही थी, देर रात कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने संचालिका और विदेशी महिला समेत तीन महिला और चार पुरुषों को हिरासत में लिया है। विदेशी महिला से खुफिया विभाग पूछताछ करने में जुटा है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन के एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है।

मामला संज्ञान में आते ही एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम महिला पुलिसकर्मी समेत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मकान पर छापा मारा। इससे वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी लोगों को पकड़ लिया। डीसीपी ने बताया कि मौके से कजाकिस्तान निवासी एक महिला, सेक्स रैकेट की संचालिका और एक अन्य महिला के अलावा, चार पुरुषों को पकड़ा है। छापे के दौरान पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान और रुपये और मोबाइल भी मिले। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गिरोह की संचालिका महिला बुलंदशहर की रहने वाली है। यहां वह किराए का फ्लैट लेकर बीते कई माह से सेक्स रैकेट का संचालन कर रही थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े - लखनऊ : प्रदेशभर में आशा वर्कर्स की हड़ताल, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

डीसीपी ने बताया कि विदेशी महिला के पकड़े जाने का पता चलते ही खुफिया विभाग को जानकारी दी गई। खुफिया विभाग की टीम महिला से पूछताछ कर रही है। पता चला है कि महिला कभी खुद को तजाकिस्तान का बताती है तो कभी रूस का। विदेशी महिला का बीच-बीच में गोवा चले जाने का भी पता चला है। अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि यह महिला 2019 से भारत में रह रही थी। खुफिया विभाग की टीम महिला के दस्तावेजों की भी छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Adani Agri Fresh ने रचा नया रिकॉर्ड, इस साल किसानों से 27,000 टन सेब की ऐतिहासिक खरीद Adani Agri Fresh ने रचा नया रिकॉर्ड, इस साल किसानों से 27,000 टन सेब की ऐतिहासिक खरीद
शिमला। अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड (AAFL) ने इस वर्ष किसानों से 27,000 टन सेब की रिकॉर्ड खरीद कर एक नया...
Lucknow Breaking : बेटे अब्दुल्ला संग अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे आजम खां, बोले.. “आधी सदी का रिश्ता है, टूटने में भी सदियां लगेंगी”
Ballia News : नौकरी के 10 साल पूरे होने पर बेलहरी के शिक्षकों ने खास अंदाज़ में मनाई खुशियां
Ballia News : एकदिवसीय युवा उत्सव में चमकी प्रतिभा, युवाओं ने दिखाई अपनी रचनात्मक ताकत
मासूमियत और कल्पनाशक्ति: सोनी सब के बाल कलाकारों ने बताया कि बाल दिवस उनके लिए क्यों है खास
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.