Ghaziabad Crime News: सड़क किनारे मिला पति-पत्नी का शव, पास में खड़ी मिली लग्जरी कार

Gaziyabad : गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने एक महिला और एक पुरुष की लाश देखी। उनकी लाश के पास एक कार भी खड़ी हुई थी। एक तमंचा भी पड़ा हुआ था। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और गहन जांच में जुट गई।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों मृतक पति-पत्नी थे। विनोद चौधरी (35) और उनकी पत्नी दीपक चौधरी (32) का शव मंगलवार सुबह नशा मुक्ति केंद्र के सामने पड़े देखा। दोनों की लाश के पास एक कार भी खड़ी हुई थी। दोनों के ही सर पर गोली के निशान थे। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े - Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे

डीसीपी ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच की तो पता चला कि विनोद और दीपक दोनों पति-पत्नी थे। विनोद चौधरी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे, फिलहाल वह अपनी पत्नी और एक बेटे, बेटी के साथ थाना कविनगर इलाके के महेंद्रा एन्क्लेव में रहा रहे थे। दोनों के सर पर गोली के निशान थे। उनके शव के पास कार भी ख़डी मिली। दोनों के मोबाइल और एक तमंचा भी बरामद हुआ है। तमंचे में एक गोली भी फंसी हुई मिली है।

डीसीपी ने बताया कि विनोद चौधरी के घर वालों से पता चला कि विनोद काफ़ी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। शाम के समय वह ज्यादा एग्रेसिव हो जाया करते थे। घरवालों के मुताबिक उसने अपने घरवालों से भी कहा था कि वह जब भी मरेगा तो अपनी पत्नी के साथ ही मरेगा।

उन्होंने बताया कि घर वालों से यह भी पता चला है कि विनोद कहीं से एक तमंचा लाया था उसे अपनी गाड़ी में ही रखता था। उन्होंने यह भी साफ किया कि विनोद की किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। इन तमाम पहलुओं और शुरुआती जांच में पता चला है कि विनोद ने ही पहले पत्नी की हत्या कर बाद में खुद को गोली मारी है। फिर भी दूसरे कई एंगल पर इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी...
Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन
Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित
Ballia News : बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से तीन घायल
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.