Fatehpur Accident: ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मी को कार ने मारी टक्कर, हादसे के बाद चालक फरार

फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 के बिलंदा के पास तेज रफ्तार कार ने पुलिस भर्ती की ड्यूटी में शामिल होने आ रहे दो सिपाहियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों सिपाहियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खागा कोतवाली में तैनात सिपाही सुबोध और बंटी शनिवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। बता दें कि पुलिस भर्ती की परीक्षा में ड्यूटी में शामिल होने के लिए सुबह बाइक से फतेहपुर के लिए निकले थे। जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा मोड के पास पहुंचे तेज रफ्तार कर में जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - Mathura News: सात साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला दृश्य

टक्कर इतनी जोरदार दी कि दोनों सिपाही सड़क से दूर जा गिरे। दोनों ही सिपाहियों के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.