Etawah News: बाइक सवार बदमाशों ने सीबीआई के बीसी संचालक से की लूटपाट; गन प्वाइंट पर बनाया शिकार...

इटावा, जसवंतनगर: बलरई थाना क्षेत्र के नगला तौर मार्ग पर सोमवार की देर शाम को पीले रंग की अपाचे बाइक में सवार दो बेखौफ बदमाशों ने एक बीसी संचालक को निशाना बनाते हुए गन प्वाइंट पर 80 हजार रुपये व लैपटॉप, डिवाइस के साथ बैंक कागजात लूट लिए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया। 

पीड़ित सीबीआई बीसी संचालक की पहचान बलरई थाना क्षेत्र के नगला तौर गांव के रहने वाले राजवीर सिंह के पुत्र सतेंद्र सिंह के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीसी का संचालक सोमवार शाम करीब छह बजे अपने गांव बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। वह नगला तौर मार्ग पर पाठक इंटर कालेज पास पहुंचा ही था। 

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: शराबी पिता की लापरवाही से सात माह के मासूम की मौत, वीडियो वायरल

इसी बीच एक पीले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पहुंचते ही लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि अपराधी अपने हाथ में तमंचा लिए हुए थे। बीसी केंद्र संचालन सतेंद्र को गन प्वाइंट पर रखते हुए बैग में रखे 80 हजार रुपये व एक लैपटॉप की लूट कर ली। बताया जाता है कि लूट की वारदात को अंजाम देते समय पीड़ित व लुटेरों से लगभग पांच से 10 मिनट तक हाथापाई भी हुई। 

इसके बाद लुटेरों ने पीड़ित के सिर में तमंचे की बट से प्रहार किये, जिससे वह घायल भी हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान व क्राइम ब्रांच समेत बलरई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। सीओ ने बताया है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.