Deoria News: होली, रमजान और ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक, शांति व्यवस्था के लिए निर्देश जारी

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की उपस्थिति में पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली, रमजान और ईद के अवसर पर शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और समरसतापूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

होली और जुम्मे की नमाज को लेकर सहमति

बैठक में दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं की सहमति से निर्णय लिया गया कि 14 मार्च को दोपहर 1 बजे तक होली खेली जाएगी और 2 बजे से जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी। इस साल होली 14 मार्च (शुक्रवार) को पड़ रही है, इसी दिन रमजान माह का पहला जुम्मा भी होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार खुशी का अवसर होते हैं और इन्हें मिलजुल कर मनाने से आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ता है।

यह भी पढ़े - चंद्रशेखर हाफ मैराथन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, समितियों का गठन कर सौंपी गई जिम्मेदारियां

सख्त निर्देश: शराबबंदी और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि होलिका दहन केवल परंपरागत स्थलों पर ही किया जाए और कोई नई परंपरा शुरू न की जाए। होली के दिन शराबबंदी का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि कोई खुले में शराब पीता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शरारती तत्व सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालते हैं, इसे रोकने के लिए विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है।

पुलिस प्रशासन रहेगा अलर्ट

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि त्योहारों को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि होली के दौरान शराब या अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। ओवरस्पीडिंग और ट्रिपलिंग करने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में मौजूद अधिकारी और धर्मगुरु

बैठक में सीएमओ डॉ. राजेश झा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव, सीआरओ जे.आर. चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, एएसपी सुनील कुमार सिंह, एसडीएम सदर/जॉइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, एसडीएम हरिशंकर लाल, एसडीएम रत्नेश तिवारी, सीओ संजय रेड्डी, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, डीपीआरओ रतन कुमार समेत विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु और अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.