देवरिया हादसा : बेटी के निकाह का न्योता देने जा रहे स्कूटी सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, दो किलोमीटर तक घिसटे शव  

लखनऊ: देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में बेटी के निकाह का कार्ड देने स्कूटी से ससुराल जा रहे दंपती को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे से पहले ट्रक चालक स्कूटी को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया। इससे दंपती के शव के टुकड़े सड़क पर फैल गए। हादसे की सूचना मिलते ही शहनाई वाले घर में मातम पसर गया।

पुलिस के अनुसार मदनपुर निवासी मुर्तजा अंसारी ने अपनी बेटी की शादी बिहार के गोपालगंज जिले के सबेया निवासी फारुक अंसारी से तय की थी। 5 दिसंबर को बारात आनी है। रविवार को मुर्तजा अंसारी अपनी पत्नी शकीना खातून के साथ स्कूटी से अपनी ससुराल बरहज थाना क्षेत्र महेन निमंत्रण देने जा रहे थे। इस बीच महेन-कुसम्हां स्थित एक ईंट भट्ठे के पास कपरवार-रुद्रपुर मार्ग पर सुबह करीब नौ बजे ईंट भट्ठे के पास गलत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। स्कूटी में फंसे होने के कारण पति मुर्तजा करीब दो किलोमीटर तक घिसटते रहे। हादसे में दंपती की मौके पर मौत हो गई। दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। घटना की जानकारी होने पर बरांव चौराहे पर ट्रैक्टर खड़ा कर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक और स्कूटी कब्जे में ले ली।

यह भी पढ़े - कन्नौज: 8 साल की बच्ची की गवाही से उजागर हुई चाची की हत्या

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.