'तू इसकी तरह सुंदर नहीं...' सुहागरात पर पति ने दिखाई गर्लफ्रेंड की फोटो, 20 लाख की डिमांड कर दुल्हन को घर से निकाला

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सुहागरात पर पति ने अपनी नवविवाहिता को न केवल अपमानित किया, बल्कि हैरान कर देने वाली शर्त भी रख दी। मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।

अनूपशहर रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी की रहने वाली हिना मलिक ने कोतवाली देहात थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका निकाह 5 दिसंबर 2022 को दानिश मलिक (निवासी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद) से हुआ था। निकाह के बाद जब सुहागरात की रात पति ने उसका घूंघट उठाया तो कहा कि उसे उसका चेहरा पसंद नहीं आया। इसके बाद उसने अपने मोबाइल पर एक लड़की की फोटो दिखाते हुए कहा, "ये मुस्कान है... मेरी गर्लफ्रेंड, जो पिछले पांच साल से मेरी जिंदगी में है।"

यह भी पढ़े - Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब

दानिश ने आगे कहा कि उसने घरवालों की इज्जत के लिए निकाह तो कर लिया, लेकिन वह यह शादी अब नहीं निभाना चाहता। फिर उसने शर्त रखी कि अगर हिना उसके साथ रहना चाहती है तो उसे मायके से 20 लाख रुपये लेकर आना होगा।

हिना ने जब इसका विरोध किया और पैसे लाने से इनकार कर दिया, तो उसके साथ मारपीट की गई और बाद में उसे घर से निकाल दिया गया। हिना ने बताया कि उसके मायके वालों ने निकाह में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे, इसलिए वह और पैसे मांगने की स्थिति में नहीं थी।

पीड़िता ने बताया कि वह पति के बर्ताव को नजरअंदाज कर रिश्ते को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन दानिश अपनी मांग पर अड़ा रहा और आखिरकार उसे मायके भेज दिया। तब से वह अपने घर में रह रही है, लेकिन अब तक न तो पति ने कोई सुध ली, और न ही ससुरालवालों ने।

जब हिना के परिवार वाले 20 लाख की व्यवस्था नहीं कर पाए, तो दानिश और उसके परिजनों ने दुबारा मारपीट की।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और अन्य ससुरालजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.