Bulandshahr Road Accident: ट्रक से टकराई स्कूल बस, चालक सहित नौ बच्चे घायल, चार की हालत गंभीर

Bulandshahr News : जनपद के अनूपशहर में शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गय। यहां स्कूली बच्चों से भरी एक बस को सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बस चालक समेत 9 बच्चे घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चार की गंभीर हालत देखते हुए उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना की जानकारी होने पर बच्चों के परिजन भी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बस में 20 से 25 छात्राएं और शिक्षक थे मौजूद 

बुलंदशहर के अनूपशहर जिरौली स्थित एमबीएलके इंटर कॉलेज की स्कूल बस छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को लेकर स्कूल आ रही थी। बस में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे। शनिवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। बताया गया है कि जब बस अनूपशहर कोतवाली देहात में जिरौली के पास पहुंची तो घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। मौके पर एकत्र लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला और पास के अस्पाल में भर्ती कराया। हादसे में चालक सहित नौ लोग घायल हुए। घायलों में हरकेश सिंह, करण, डिंपल, आरुषि, लकी, अलका,चंचल, प्रमोद शर्मा आदि शामिल हैं। 

यह भी पढ़े - Ballia News : दोस्त के घर खाने गया युवक रहस्यमय हालात में लापता, अपहरण की आशंका से परिजन परेशान

घायलों में चार की हालत गंभीर

बस के चालक प्रमोद ने बताया कि वह प्रतिदिन की तहर बच्चों को लेकर जिरौली स्थित एमबीएलके इंटर कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक चालक अपने आगे चल रही ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था। ओवरटेक करने और घने कोहरे के कारण ही हादसा हुआ। सीओ डॉक्टर अनूप सिंह ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.