- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- पुरुषों में ओरल तो महिलाओं में बढ़ रहा स्तन कैंसर, घबराएं नहीं...ऐसे करें बचाव
पुरुषों में ओरल तो महिलाओं में बढ़ रहा स्तन कैंसर, घबराएं नहीं...ऐसे करें बचाव

बरेली: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत को लेकर बेफिक्र हैं, ऐसा करना उन्हें कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की ओर ले जा रहा है। जिले में लगातार कैंसर रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पुरुषों में ओरल यानी मुंह का कैंसर बढ़ रहा है, जबकि महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। हालांकि, सर्वाइकल कैंसर से ग्रसित महिलाओं की संख्या भी अधिक है।
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन अग्रवाल ने बताया कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है। 70 प्रतिशत से अधिक कैंसर ठीक हो सकते हैं। हमें कैंसर के चेतावनी संकेतों के बारे में खुद को शिक्षित करने की आवश्यकता है, ताकि हम शुरुआती चरण में ही किसी विशेषज्ञ से परामर्श ले सकें और उचित उपचार प्राप्त कर सकें। हालांकि बीते वर्षों की तुलना में कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता आई है।
तंबाकू का सेवन पुरुषों को ले जा रहा कैंसर की ओर
रोहिलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रो. डॉ. लक्ष्मण पांडेय ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। किसी भी रूप में चाहे वह सिगरेट, बीड़ी या ग्रामीण इलाकों में पी जाने वाला हुक्का या गुटका हो। कैंसर से होने वाली लगभग एक-तिहाई मौतें 5 प्रमुख व्यावहारिक और आहार संबंधी जोखिमों के कारण होती हैं, जिनमें उच्च बॉडी मास इंडेक्स, कम फल और सब्जियों का सेवन, शारीरिक गतिविधि की कमी, तंबाकू का उपयोग और शराब का उपयोग शामिल है। कैंसर के लिए सबसे महत्वपूर्ण जोखिम कारक तंबाकू है।
मासिक धर्म में हो बदलाव तो महिलाएं हो जाएं सतर्क
स्तन कैंसर विकसित होने के पीछे कई वजहें होती हैं। महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि अगर मासिक धर्म में कुछ परिवर्तन नजर आए तो फौरन डाक्टर से संपर्क करें। जैसे कि अगर 12 साल की उम्र से पहले ही मासिक धर्म शुरू हो जाएं या 30 साल की आयु के बाद गर्भवती हों या 55 की उम्र के बाद मीनोपाज हो या फिर पीरियड्स का समय 26 दिनों से कम या 29 दिनों से ज्यादा का हो जाए तो सतर्क हो जाएं। इस प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत कुशल डॉक्टर की सलाह लें।
ये हैं कैंसर के लक्षण
शरीर के किसी भी हिस्से में बिना किसी चोट या मोच के दर्द रहना, अचानक वजन कम होना, थकान और आलस रहना, जल्दी-जल्दी बुखार आना, त्वचा के रंग या बनावट में परिवर्तन आना, शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ, किसी अंग से असामान्य रक्तस्राव होना, त्वचा या मुंह पर छाले जो ठीक न हो रहे हों आदि कैंसर के लक्षण हैं।