CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की गोवर्धन पूजा, गायों को खिलाया गुड़-चना, दी शुभकामनाएं

गोरखपुर। दीपावली के पंचदिवसीय पर्व के अंतर्गत आने वाले पावन अवसर गोवर्धन पूजा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। उन्होंने गोसेवा की और प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोवंश भारत की समृद्धि और कृषि अर्थव्यवस्था की आधारशिला है, इसलिए सरकार इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़े - बलिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारी तेज: डीएम-एसपी ने घाटों और ददरी मेला स्थल का किया निरीक्षण

पूजा के दौरान उन्होंने गायों को तिलक लगाया, माला पहनाई और स्वयं अपने हाथों से गुड़ व केला खिलाया। योगी आदित्यनाथ ने गायों को पुकारते हुए उनसे स्नेहपूर्वक संवाद भी किया। पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने गोवंश कल्याण से जुड़ी कई योजनाएं लागू की हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 16 लाख गोवंश का भरण-पोषण सरकार द्वारा किया जा रहा है ताकि किसानों की फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि तीन प्रमुख योजनाओं के माध्यम से गोसंवर्धन कार्य चल रहा है

1. निराश्रित गोवंश स्थल योजना, जिसके तहत प्रति गोवंश ₹1500 मासिक सहायता दी जाती है।

2. सहभागिता योजना, जिसमें किसान गोसेवा से जुड़कर प्रति गोवंश ₹1500 तक की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

3. कुपोषित परिवार योजना, जिसके तहत गरीब परिवारों को गाय उपलब्ध कराकर मासिक ₹1500 की सहायता दी जाती है।

योगी ने कहा कि इन योजनाओं से कई परिवार कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़े हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गोवर्धन योजना के तहत बायोगैस और इथेनॉल उत्पादन से किसानों की आमदनी में वृद्धि हुई है और प्रदेश नेट जीरो लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “गोवर्धन पूजा भारत की कृषि प्रधान संस्कृति और गोवंश के महत्व का प्रतीक है। दीपावली जैसे महापर्व के साथ इसका जुड़ना हमारी परंपराओं की समृद्धि को दर्शाता है।”

खबरें और भी हैं

Latest News

नवदिया झादा पुल निर्माण से बढ़ी राहगीरों की परेशानी: आधा किलोमीटर का लंबा चक्कर, धूल-मिट्टी बनी नई मुसीबत नवदिया झादा पुल निर्माण से बढ़ी राहगीरों की परेशानी: आधा किलोमीटर का लंबा चक्कर, धूल-मिट्टी बनी नई मुसीबत
बरेली। जिले के बड़े बाईपास पर स्थित नवदिया झादा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। यह स्थल बरेली...
बस्ती: पीपल के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, कलवारी थाना क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
गोवर्धन पूजा: चित्रकूट में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट पर्व, मंदिरों में लगा 56 भोग और हुआ भंडारा
बरेली: घर में रह रहा दोस्त बना दुश्मन, चाय में नशा देकर दी करंट से मारने की कोशिश, फिर चाकू से हमला कर हुआ फरार
मुजफ्फरनगर में दिवाली पर पटाखों को लेकर दो समुदायों में झड़प, 8 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.