- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: प्रेम संबंध और धमकियों से परेशान बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, पत्नी और प्रेमी पर केस द...
Bareilly News: प्रेम संबंध और धमकियों से परेशान बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, पत्नी और प्रेमी पर केस दर्ज

Bareilly News: बैंक में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत एक युवक ने पत्नी के प्रेम संबंध और प्रेमी की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पत्नी के अवैध संबंध से था परेशान
प्रेमी ने दी थी धमकी
रविवार को पत्नी के प्रेमी ने युवक को अपने घर बुलाकर धमकी दी और कहा, "तेरी पत्नी तुझे पसंद नहीं करती, उसे छोड़ दे, वरना तेरा जीना मुश्किल कर दूंगा।" इस धमकी से वह और ज्यादा परेशान हो गया।
जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
रविवार रात युवक की पत्नी ने जब परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया तो भाई और बड़े भाई पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।