Bareilly Accident News: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. वह बाइक से अपने घरों को लौट रहे थे. मगर, रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. मगर, इलाज से पहले ही मौत हो गई. इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए. इसके साथ ही आरोपी वाहनों की तलाश शुरू कर दी गई है.

बाइक से स्प्रे मशीन पहुंचने जा रहा था वसुंधरा गांव

दरअसल, बरेली देहात के देवरनिया थाना क्षेत्र के सेडा गोटिया गांव निवासी सुरेंद्र (25वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक के भाई अजय ने बताया कि सुरेंद्र ने खेत में स्प्रे किया था. इसके बाद स्प्रे मशीन बाइक से लेकर वसुंधरा गांव में पहुंचने गया था. वहां से लौटते समय गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़े - Lucknow News: प्रेम संबंध की खुन्नस में पिता-पुत्र ने मिलकर की टैक्सी चालक की हत्या, चौंक गई पुलिस

परिवार में मचा कोहराम

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया. मगर, इलाज के दौरान सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया. सुरेंद्र की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. सुरेंद्र की पत्नी शशि का रो-रो कर बुरा हाल है. सुरेंद्र खेती-बाड़ी कर कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. इसकी शादी वर्ष 2019 में शशि से हुई थी.

बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर बाल्मीकि बस्ती निवासी मिथुन (35 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक मिथुन के पुत्र बिरेश ने बताया की मजदूरी का काम करने घर से गए थे. वह देर रात घर नहीं लौटे. इसके बाद परिजनों ने आसपास में तलाश किया. मगर, उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो वायरल किया.

कोतवाली पुलिस से संपर्क किया. कोतवाली पुलिस ने बताया कि 2 अक्टूबर के दिन कोतवाली क्षेत्र की बियाबानी कोठी के पास बस की टक्कर से बाइक सवार मिथुन की मौत हो गई थी. पुलिस ने अज्ञात में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था. परिजनों ने बुधवार को मिथुन के रूप में शिनाख्त की. इसके बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. परिवार में कोहराम मच गया.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज
बलिया। जिले के कोप गांव में दबंगों ने एक पूर्व प्रधान और उनके मित्र पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर...
बलिया पुलिस में तबादला सूची जारी: गड़वार को मिला नया थानाध्यक्ष, रतसड़ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, जानिए कौन कहां गया
बलिया में जातिगत जनगणना के विरोध में पूर्वांचल क्रांति पार्टी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम
Ballia News: कुएं में गिरे दो सांडों की ऐसे बची जान, दो युवाओं की बहादुरी को प्रधान ने किया सम्मानित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.