Balrampur News: महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, 72 घंटे में दोनों आरोपी सलाखों के पीछे

बलरामपुर। थाना हर्रैया क्षेत्र में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले का पुलिस ने महज 72 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना क्रम — 7 अगस्त को एक व्यक्ति ने हर्रैया थाने में अपनी बहू के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 9 अगस्त को तलाश के दौरान महिला का शव गांव के पास गन्ने के खेत में मिला, जिसके हाथ-पैर साड़ी से बंधे थे। पति की तहरीर पर गांव के ही पारस तेली और कमलेश कोरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

यह भी पढ़े - बलरामपुर: बोरिंग के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए तीन मजदूर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

गिरफ्तारी व खुलासा — 11 अगस्त को पुलिस ने दोनों आरोपियों को ठठरहिया मोड़ के पास से दबोच लिया। पूछताछ में पारस ने बताया कि 6 अगस्त को शराब पीते समय दोनों ने किसी महिला को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। रास्ते में परिचित महिला को बहाने से सुनसान खेत में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान मुंह दबाने से महिला की मौत हो गई और दोनों मौके से फरार हो गए।

बरामदगी व आपराधिक पृष्ठभूमि — आरोपियों की निशानदेही पर मृतका के कपड़े और अन्य सामान बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि कमलेश के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में चार्जशीट तैयार कर रही है। इस जघन्य वारदात से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.