- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलरामपुर
- Balrampur News: महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, 72 घंटे में दोनों आरोपी सलाखों के पीछे
Balrampur News: महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, 72 घंटे में दोनों आरोपी सलाखों के पीछे

बलरामपुर। थाना हर्रैया क्षेत्र में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले का पुलिस ने महज 72 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी व खुलासा — 11 अगस्त को पुलिस ने दोनों आरोपियों को ठठरहिया मोड़ के पास से दबोच लिया। पूछताछ में पारस ने बताया कि 6 अगस्त को शराब पीते समय दोनों ने किसी महिला को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। रास्ते में परिचित महिला को बहाने से सुनसान खेत में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान मुंह दबाने से महिला की मौत हो गई और दोनों मौके से फरार हो गए।
बरामदगी व आपराधिक पृष्ठभूमि — आरोपियों की निशानदेही पर मृतका के कपड़े और अन्य सामान बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि कमलेश के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में चार्जशीट तैयार कर रही है। इस जघन्य वारदात से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।