बलरामपुर: अंतरराज्यीय गिरोह की 9 महिलाओं समेत 11 चोर गिरफ्तार, सवारी वाहनों में बैठकर करते थे चोरियां

बलरामपुर। जिले की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सदस्यों ने चोरी की वारदातों को जिस तरह से अंजाम दिया है उसे सवारी वाहनों में यात्रा करने वाली महिलाओं को सावधान रहना चाहिए।

ई-रिक्शा व अन्य सवारी वाहनों में चोरी करने वाली महिलाओं के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ नगर कोतवाली पुलिस ने किया है। नगर समेत अन्य स्थानों में ई-रिक्शे पर महिलाओं का पर्स व जेवर आदि चोरी करने वाली राजस्थान और हरियाणा की रहने वाली आठ महिलाओं व तीन पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े - Ballia News: तालाब किनारे खेलते समय फिसला पैर, 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

इनकी पहचान हरियाणा के रेवाड़ी जिला स्थित पड़ला निवासी सोनू, अनिल कुमार, सपना, पूनम, मुन्नी, फरीदाबाद हरियाणा के बल्लभगढ़ सदर स्थित हंसा कॉलोनी निवासी नरेश, राजो पत्नी बब्लू, फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौज निवासिनी सीमा, धौज जिला बल्लभगढ़ हरियाणा के करोसीपुर गांव की बाला, राजस्थान के सीकर कोतवाली की कच्ची बस्ती निवासिनी बरसात व भरतपुर राजस्थान के चिकसाना आजादनगर निवासिनी कलौव पुत्री देवी सिंह के तौर पर हुई है। चोरों के पास भारी संख्या में चोरी किए गए आभूषण और 83273 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि बीते पांच दिसंबर को नगर के नई बाजार निवासिनी रानी सोनी ने दो अपरिचित महिलाओं के विरुद्ध पर्स से एक हार, एक मंगलसूत्र व एक अंगूठी चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। बीते दो दिसंबर को श्रावस्ती भिनगा में नई बाजार निवासिनी हुदा हाशिम से एक अपरिचित महिला द्वारा चार कंगन, दो हार, चार बुंदा, तीन अंगूठी, दो बाली चोरी कर लिए जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। 

इससे पूर्व 22 अप्रैल को मेजर चौराहा निवासिनी डिंपल सोनी ने अज्ञात महिला पर पर्स से छह कंगन, एक झाला एवं मंगलसूत्र चुरा लेने का मुकदमा दर्ज कराया था। तुलसीपुर व गोंडा मिश्रौलिया के पास एक सोनार की दुकान से भी आभूषण चुराए गए थे। नगर कोतवाल शैलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई। प्रकाश में आया कि दूसरे राज्यों की महिलाएं व पुरुष चलते ई-रिक्शा व अन्य वाहनों में महिलाओं के पर्स से चोरी कर रहीं हैं। पुलिस टीम ने राजस्थान व हरियाणा की रहने वाली आठ महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के आभूषण बरामद कर लिए।

पहले रुलाती हैं बच्चा फिर भटकाती हैं ध्यान 
गिरफ्तार महिला अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ई-रिक्शा व सवारी वाहन में, जिसमें आम महिलाएं आभूषण आदि लेकर बैठती हैं, उनके बगल में ही बैठती हैं। अपने साथ मौजूद बच्चों को रुलाकर महिलाओं का ध्यान भटकाते हुए उनके पास रखे सामान चुरा लेती हैं। थोड़ी दूरी पर  वाहन से उतरकर आसपास मौजूद गिरोह की अन्य महिलाओं को चोरी का माल पकड़ाकर अपने आप को छिपाते हुए निकल जाती हैं। पुरुष अभियुक्त घूम-घूमकर चेन छीनने व महिलाओं को अपनी बातों के जाल में फंसाकर उन्हें भ्रमित कर उनसे आभूषण निकलवा लेते हैं।
 
इतने गहने हुए बरामद 
पुलिस टीम ने चोरों के पास 54 कान के टप्स, झाले, 26 अंगूठी, आठ लाकेट, तीन कड़े, तीन चेन लाकेट, तीन मंगलसूत्र, दो चेन, दो चेन के टुकड़े, एक हार, पतला सोने का एक टुकड़ा, एक नाक की कील, 27 बिछिया, छह जोड़ी पायल, बच्चे के का कड़ा व 83273 रुपये नकदी बरामद किया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी...
Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन
Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित
Ballia News : बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से तीन घायल
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.