- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में दो बाइक व सात पिस्टल-कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, दो रात के अंधेरे में हुए फरार
बलिया में दो बाइक व सात पिस्टल-कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, दो रात के अंधेरे में हुए फरार
बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देशन में नरही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,
बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देशन में नरही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने .315 बोर के कारतूस के साथ सात पिस्टल और दो बाइक बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सूचना पर वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस ने अभिषेक सिंह (ग्राम पिपराकला थाना नरही निवासी) व अभिषेक यादव (निवासी बिलरिया थाना नरही) को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके दो साथी दीपक तिवारी (निवासी : बहुआरा थाना सहतवार) व रजनीश गुप्ता (निवासी : बाबर थाना नरही) फरार हो गये.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल सहित सात पिस्टल .315 बोर और दो मिस कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों का धारा 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान किया गया। गिरफ्तार व फरार आरोपियों के खिलाफ नरही, सिटी कोतवाली, दुभर, सुखपुरा आदि थानों में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. बरामद दो बाइकों में एक पल्सर नं. यूपी 60 एबी 3052 और 01 है, जबकि दूसरी पल्सर पर नंबर प्लेट गायब है।
गिरफ्तारी टीम
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नरही पन्नालाल, उपनिरीक्षक अंजनी सिंह व अजय कुमार यादव, का. रितेश मिश्रा, प्रशांत सिंह, इमरान खान व रंजीत यादव शामिल थे।