बलिया: धूमधाम से मनाया गया तुलसी पूजन दिवस

बलिया में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम श्री राम जानकी मंदिर, छोड़हर में आयोजित हुआ। इसके अलावा संगठन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने घरों और मंदिरों में तुलसी पूजन कर लोगों को तुलसी के महत्व और गुणों से परिचित कराया।

तुलसी: आस्था और संस्कृति का प्रतीक

संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने अपने आवास पर तुलसी पूजन करते हुए कहा, "तुलसी केवल एक वृक्ष नहीं है, बल्कि यह सनातन संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। अपने अद्भुत औषधीय गुणों और धार्मिक महत्व के कारण तुलसी को माता का दर्जा प्राप्त है। 25 दिसंबर को तुलसी पूजन कर हम अपनी सनातन संस्कृति और धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।"

यह भी पढ़े - Lucknow News: प्रेम संबंध की खुन्नस में पिता-पुत्र ने मिलकर की टैक्सी चालक की हत्या, चौंक गई पुलिस

पदाधिकारियों ने किया तुलसी पूजन

संगठन के पदाधिकारी राम जी चौबे, करुणेश पांडेय, रिंकू दुबे, गुप्तेश्वर पाठक, संजय मिश्रा, जितेंद्र तिवारी, सत्य प्रकाश ओझा, विष्णु कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश पांडे, दया शंकर तिवारी, राकेश तिवारी, रंजना पांडेय, प्रीति पांडेय, सोनी तिवारी, सुधीर तिवारी, राघवेंद्र मिश्र, सत्येंद्र पांडे, रत्नाकर दुबे, पंकज उपाध्याय, आशीष पांडे, सरोज दुबे, मनीष दुबे, अनुज शुक्ला, मनोज तिवारी, गुड्डू तिवारी और रजनी उपाध्याय समेत अन्य ने अपने-अपने आवासों और मंदिरों में तुलसी पूजन किया।

प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन

बलिया ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और देशभर में संगठन के पदाधिकारियों ने तुलसी पूजन दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर लोगों को तुलसी के औषधीय और धार्मिक महत्व के बारे में बताया गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.