- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में शिक्षक की हृदयाघात से निधन, शिक्षा क्षेत्र में शोक की लहर
बलिया में शिक्षक की हृदयाघात से निधन, शिक्षा क्षेत्र में शोक की लहर

बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर एक में तैनात शिक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह का सोमवार को हृदयाघात से निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और उनके परिवार में करुण क्रंदन मच गया।
सुरेन्द्रनाथ सिंह, जो सुखपुरा थाना क्षेत्र के दत्तीवड़ (शिवपुर) निवासी थे, विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे। अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद परिवार उन्हें निजी चिकित्सक के पास ले गया, जहां से उन्हें मऊ रेफर किया गया। लेकिन मऊ जाने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं। उनके निधन से उनकी पत्नी और चार बेटियों का बुरा हाल है।
सुरेन्द्रनाथ सिंह के निधन पर बीईओ वीरेन्द्र कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के बेरूआरबारी के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री संजय दूबे, ओंकार सिंह, व्यास यादव, अजीत कुमार सिंह, आनंद पांडेय सहित अन्य शिक्षकों ने शोक व्यक्त करते हुए इस घटना को असहनीय बताया।