- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Neha Makeup Studio & Salon : बलिया में तीसरे ब्यूटीपार्लर की ओपनिंग कर नेहा खान ने किया बड़ा ऐलान
Neha Makeup Studio & Salon : बलिया में तीसरे ब्यूटीपार्लर की ओपनिंग कर नेहा खान ने किया बड़ा ऐलान
Ballia News : सुपर स्टार कोई जन्म से पैदा नहीं होता, यह अपनी काबिलियत से हासिल होता है। शोहरत और सफलता केवल बड़े शहरों में काम करने से ही मिल सकती है, इससे गलत साबित कर दिखाया है बलिया की नेहा खान ने। मेकअप आर्टिस्ट के रूप में नेहा खान का नाम न सिर्फ बलिया, बल्कि माया नगरी मुंबई में भी देश विदेश के मशहूर सेलिब्रेटीज के बीच में बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है।
नेहा के किसी भी सैलून का लूक बड़े शहरों के ब्यूटीपार्लर से थोड़ा भी कम नहीं दिखता है। इनके यहां काम करने वाली आर्टिस्ट दार्जलिंग आदि शहरों से प्रशिक्षित है। नेहा खान ने कहा कि मेरे सैलून में सिर्फ ब्रांडेड प्रोडक्ट का ही प्रयोग किया जाता है। मेरे यहां और ब्यूटी पार्लर के आलावा रेट भी कम लिया जाता है। महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सैलून का गेटअप देखकर महंगे होने का भ्रम मत पालिये, आपका जितना बजट होगा उतने में ही आपको अन्य जगहों से अच्छ मेकअप किया जायेगा। गरीब लड़कियों को दुल्हन के रूप में सजाने में अगर परिजनों के पास पैसे नहीं होंगे, तो मुफ्त में भी सजा दूंगी। अपने नाम से शीघ्र ही एक प्रोडक्ट लांच करूंगी।
