बलिया में भीषण सड़क हादसा, खड़ी स्कूल बस में टकराया टेम्पो, चार घायल।

Ballia News : गड़वार रोड स्थित बनरही गांव के पास खड़ी स्कूली बस में टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे न सिर्फ टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, बल्कि चालक समेत चार लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। 

सुखपुरा थाना क्षेत्र के बनरही गांव के पास एक प्राइवेट स्कूल की बस खड़ी थी। इसी बीच, बलिया की ओर से सवारी लेकर जा रहा टेंपो खड़ी स्कूल बस में टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद टेंपो के परखच्चे उड़ गये। वहीं, टेंपो चालक बादशाह (35) पुत्र हिदायतुल्लाह उर्फ मीरा अंसारी (निवासी सिकरिया खुर्द थाना गड़वार) के अलावा प्यात्री रासबिहारी देवी (70) पत्नी चंद्रिका गिरी (निवासी रामपुर औराई थाना नरही), अमरीश गिरी (17) पुत्र अभिराम गिरी (निवासी एकवारी मठिया थाना फेफना) तथा लालबचिया देवी (60) पत्नी गणेश यादव (निवासी अलावलपुर थाना सुखपुरा) घायल हो गई। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.