दो पक्षों के बीच गरजीं बंदूकें, घटनास्थल से बरामद हुई क्षतिग्रस्त बाइक

बैरिया, बलिया : उत्तर प्रदेश व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र सारण जनपद अंतर्गत रिबिलगंज थाना क्षेत्र के सिताबदियारा के चैछपरा ढाला के पास शनिवार को दो पक्षों में गोलियां चलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। घटना स्थल पर एक बाइक भी चकनाचूर स्थित में पड़ी मिली। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे रिविलगंज थाना प्रभारी ने बाइक को कब्जे में ले लिया।

घटना के बाबत रिविलगंज थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि मारपीट की सूचना पर रिविलगंज पुलिस मौके पर गयी थी। मौके से लावारिस स्थिति में एक क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। किसी भी व्यक्ति के चोटिल होने की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। घटना के सम्बंध में किसी भी पक्ष से कोई लिखित सूचना पुलिस को नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कारवाई की जायेगी।

यह भी पढ़े - Mathura News: सात साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला दृश्य

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.