- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह 7 अक्टूबर को, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी म...
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह 7 अक्टूबर को, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी मुख्य अतिथि

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह आगामी 7 अक्टूबर को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है और तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।
तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में
सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपनी टीम लगाकर विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में आज शाम तक संपूर्ण सफाई कार्य पूरा कराएं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को कुंवर सिंह चौराहा से एनसीसी तिराहा तक विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
सड़क और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर
लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को राज्यपाल के मार्ग की सड़कों की मरम्मत तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी रूट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी और सभी अधिकारी अपने-अपने जिम्मेदार कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करें।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी तैयारियां आज ही पूरी कर ली जाएं ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।