बलिया में अध्यापकों की समस्याओं के खिलाफ गरजा प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लाक मुख्यालयों पर प्रदर्शन संग किया बड़ा ऐलान

बलिया : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर शिक्षकों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को सम्बोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के जरिये शिक्षकों ने विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेण्डर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्द्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शिक्षकों का उत्पीड़न बंद करते हुए उपरोक्त्त मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना देना शिक्षकों की बाध्यता होगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।

बांसडीह बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार चौबे को ज्ञापन सौंपने के बाद जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में उपलब्ध कराये गये टैबलेट के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारी शिक्षकों पर डाल रहे है।  अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा वेतन रोकने जैसी कार्यवाही की जा रही है। विभाग ने केवल टैबलेट उपलब्ध कराया है, उसे सक्रिय करने के लिए सिम कार्ड  नहीं दिया गया है। शिक्षकों को अधिकारी अपने व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से सिम कार्ड खरीदने के लिए दबाव बना रहे है, जो नियम विरूद्घ है। यह शिक्षकों का उत्पीड़न है, जिसे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार और विभाग शिक्षकों की समस्याओं को निस्तारित करते हुए टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाये। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश व मन्त्री आदित्य यादव केके सिंह, कौशल सिंह, एहसानुल हक अंसारी, मालती सिंह, सुनन्दा मिश्रा, मानवेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, मनीष, विनय, परभंस, अभय बहादुर सिंह, पंकज यादव, नसीम अहेमद,  गीता सिंह, सुमित्रा आदि थे।

यह भी पढ़े - Mathura News: सात साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला दृश्य

प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष और मंत्री के नेतृत्व में शिक्षकों ने सौंपा BEO को मांग पत्र

IMG-20240304-WA0005

ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशिकांत ओझा व मंत्री संतोष सिंह के साथ ही सभी अध्यापकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार को ज्ञापन सौंपते हुए आवाज बुलंद की। इस मौके पर अजय कुमार मिश्र, बृज किशोर पाठक, अमित वर्मा, राकेश सिंह, नमो नारायण पाण्डेय, सुरेंद्र पाण्डेय, गोपाल पाण्डेय, ऋषि सिंह, दिलीप कुमार, मनीष कुमार, प्रशान्त पाठक, पीर गुलाम, मोहन जी पाठक, सीतेश चौबे, उस्मान अली, कृष्ण मुरारी, पंकज सिंह, विजय अमृतराज, जिवेश सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, अरुण गिरी, संजीव शुक्ला, मुकेश भारती, राजेश सिंह, राजीव उपाध्याय, हरेकृष्ण यादव, राजेश यादव, सिंह अमित कुमार, अशोक कुमार, अरुण पाठक, प्रकाश रंजन, अशोक पाण्डेय, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, निर्मला सिंह, आशा देवी, अर्चना सिंह, पूजा सविता,.सविता, अखिलेश तिवारी, ब्रज भूषण पाण्डेय, शैलेश सिंह, संजय तिवारी, नारायण जी गुप्ता, जय शंकर तिवारी, डॉ. आशुतोष शुक्ल, विजय मिश्र, सतीश मिश्र, राजेश शर्मा, नारायण इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे। 

मांगों के समर्थन में मुरलीछपरा के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

IMG-20240304-WA0001

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। बीईओ की अनुपलब्धता में उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया गया। प्राशिसं मुरलीछपरा के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह व मंत्री शत्रुघ्न यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.