- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में पैन कार्ड भिन्नता से जुड़ी पत्रावली गायब, बीएसए ने सहायक लेखाकार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदम...
बलिया में पैन कार्ड भिन्नता से जुड़ी पत्रावली गायब, बीएसए ने सहायक लेखाकार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
बलिया। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पैन कार्ड में भिन्नता से जुड़ी महत्वपूर्ण पत्रावली के गायब होने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने सहायक लेखाकार मनीष कुमार ओझा (कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बेलहरी) के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
इसके बाद 19 अगस्त 2025 को पटल सहायक धर्म सिंह ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि संबंधित पत्रावली मनीष कुमार ओझा के पास है। इसी क्रम में 30 सितंबर 2025 को कार्यालय द्वारा मनीष कुमार ओझा को पत्र जारी कर पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, लेकिन 3 अक्टूबर 2025 को उन्होंने पत्रावली के संबंध में अनभिज्ञता जताई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए 14 अक्टूबर 2025 को बीएसए द्वारा त्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया। समिति ने संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की संस्तुति की। वहीं, 14 नवंबर 2025 को वरिष्ठ सहायक राजन राम और अनिल प्रकाश राय से भी स्पष्टीकरण मांगा गया, जिन्होंने पत्रावली मनीष कुमार ओझा के पास होने की बात कही। तत्कालीन बीएसए मनीराम सिंह ने भी यही जानकारी दी।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने अपनी तहरीर में कहा है कि उपलब्ध तथ्यों से स्पष्ट होता है कि संबंधित पत्रावली मनीष कुमार ओझा के पास ही है, जिसे न तो पटल सहायक को सौंपा गया और न ही विधिवत अभिलेखीय प्रक्रिया का पालन किया गया। उच्च न्यायालय में 16 दिसंबर 2025 से पूर्व प्रतिवाद शपथ-पत्र दाखिल किया जाना है, ऐसे में पत्रावली का न मिलना गंभीर लापरवाही और कर्तव्य में बाधा का मामला है।
इन्हीं आधारों पर बीएसए ने सहायक लेखाकार मनीष कुमार ओझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
