युवा हुआ बलिया का संकल्प : एक घंटे 40 मिनट 'बिदेसिया' पर टिकीं रही हर नजर

Ballia News : संकल्प के कलाकारों ने अपने जीवन्त अभिनय से दर्शकों को जब चाहा हंसाया और जब चाहा रूला दिया। पूरे एक घंटे चालीस मिनट तक दर्शक मंत्रमुग्ध होकर नाटक देखते रहे। ऐसा लग रहा था जैसे दर्शक मंच के सम्मोहन में हों और यह सम्मोहन नाटक खत्म होने के बाद तक बरकरार रहा।  

IMG-20231218-WA0016

यह भी पढ़े - Ballia News : 172 प्रधानाध्यापकों को BSA का अल्टीमेटम, नामांकन डेटा में भारी गड़बड़ी बनी वजह

बलिया कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में 17 दिसंबर को देर शाम संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा महान लोककलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या और संकल्प के 18वें स्थापना दिवस पर बिदेसिया नाटक का मंचन किया गया। भिखारी ठाकुर द्वारा रचित इस नाटक को जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने निर्देशित किया।

 

IMG-20231218-WA0029

रोजगार के अभाव में गांव से शहर की ओर पलायन और उस पलायन के दर्द को सहती स्त्री की व्यथा का मार्मिक दृश्य जब मंच पर प्रस्तुत हुआ तो दर्शक भाव विभोर हो गए। भारी संख्या में उपस्थित महिलाएं भावनाओं में इस कदर डूबी कि उनकी आंखें नम हो गईं। नाटक में बिदेसी की भूमिका में अपने शानदार अभिनय से निर्देशक आशीष त्रिवेदी ने शमां बांधा। वहीं बटोही की भूमिका में आनन्द कुमार चौहान ने नाटक में जान डाल दिया।

IMG-20231218-WA0025

पहली बार मंच पर प्यारी सुंदरी का किरदार निभा रही दिपाक्षी ओझा ने अपने अभिनय से दर्शकों को चमत्कृत किया। दिपाक्षी के अभिनय की सबने सराहना की। दूसरी पत्नी की भूमिका में मुस्कान गुप्ता भी कमाल की किरदार रही। दोस्त की भूमिका में अनुपम पाण्डेय ने बेहतरीन अभिनय किया। इसके अलावा राहुल चौरसिया, रितेश पासवान, आयुषी तिवारी, जन्मेजय वर्मा, सुशील केसरी,मौसम कुमार,आलोक कुमार यादव, सानिया श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, सुप्रिया पांडेय, शालिनी गुप्ता, आकाश कुमार यादव, आदित्य कुमार शाह, ख्याति सिंह एवं शिवांगी ठाकुर ने भी शानदार प्रदर्शन किया।‌

IMG-20231218-WA0019

नाटक में पार्श्व गायन नितेश शर्मा व शैलेन्द्र शर्मा ने किया। नाल वादन प्रेम कुमार प्रेम ने। संगीत निर्देशक कृष्ण कुमार यादव मिट्ठू ने अपनी गायकी से नाटक में प्राण फूंक दिया। रूप सज्जा स्मिता पाण्डेय, वस्त्र विन्यास ज्योति, कोरियोग्राफी राहुल कुमार, मंच व्यवस्था अरविंद कुमार गुप्ता का रहा। नाटक की प्रस्तुति से पहले मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी केन्द्र के निदेशक प्रवीण कुमार गुंजन, सनबीम स्कूल बलिया के डायरेक्टर अरुण सिंह गामा, डाक्टर गणेश पाठक, द्विजेंद्र मिश्र व डा. कादम्बिनी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

B

प्रवीण गुंजन ने कहा कि समाज का असली नायक वह होता है, जो अपने समाज और संस्कृति के लिए काम करता है। अपनी सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करने का प्रयास करता है। विकास का मतलब सिर्फ सड़क, बिजली, पानी और नाली ही नहीं होता है। ये सारी सारी चीजों की जरूरत है और ये होती रहती हैं। वास्तविक विकास तो अपनी कला, साहित्य और संस्कृति को समृद्ध करना होता है। क्योंकि कोई समाज कितना विकसित है, उसका मापदण्ड उस समाज की संस्कृति तय करती है। कहा कि समाज को उन्हें अपना नायक बनाना चाहिए, जो आपके बीच रहकर आपके लिए काम कर रहा है।

IMG-20231218-WA0022

उन्होंने कहा कि संकल्प ने आशीष त्रिवेदी के निर्देशन में जिस तरीके से नवोदित कलाकारों को लेकर बिदेसिया का मंचन किया, वह अद्भुत है। सीमित संसाधनों में रंगमंच के लिए संकल्प की सराहना होनी चाहिए। संकल्प संस्था द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के साहित्यकारों, कलाकारों व बुद्धिजीवियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। संचालन धनंजय कुमार राय ने किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, कोई हताहत नहीं Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, कोई हताहत नहीं
मुंबई। दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय वाली पांच मंजिला इमारत ‘कैसर-ए-हिंद’ में...
Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में भीषण आग, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव रहे साथ
Pilibhit News: बाढ़ में ढहा दिव्यांग का आशियाना, अब तक नहीं मिला आवास योजना का लाभ, डीएम से लगाई गुहार
कानपुर: शादी तुड़वाने के लिए युवती के ससुराल भेजे आपत्तिजनक मैसेज, धमकियों से सहमा परिवार

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.