Ballia News: सहतवार और खेजुरी थानों में लावारिश वाहनों की नीलामी की तारीख तय, पुलिस ने लोगों से की अपील

बलिया। जिले में लंबे समय से थानों पर खड़े लावारिश वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चल रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत विभिन्न थानों में यह नीलामी की जा रही है।

इसी क्रम में थाना खेजुरी और थाना सहतवार में रखे गए वाहनों की नीलामी की तिथियां तय कर दी गई हैं।

यह भी पढ़े - Sultanpur News: साधु-संतों और सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज, जिले में बढ़ा तनाव

थाना खेजुरी में रखे गए 19 दोपहिया वाहनों की नीलामी 6 अक्टूबर 2025 को होगी। इसके लिए उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। नीलामी की प्रक्रिया सुबह 11 बजे थाना परिसर में संपन्न की जाएगी।

वहीं, थाना सहतवार में रखे गए 39 दोपहिया और चार चारपहिया वाहनों की नीलामी 8 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे से की जाएगी। इस नीलामी की देखरेख उप जिलाधिकारी बांसडीह की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जाएगी।

बलिया पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे दोनों स्थानों पर आयोजित नीलामी में स्वेच्छा से भाग लें। साथ ही अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप्स के माध्यम से साझा करें, ताकि अधिक प्रतिभागी इस अवसर का लाभ उठा सकें।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.