Ballia News : नगरा पुलिस ने चोरी के 6151 रुपये और पासबुक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

बलिया। नगरा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6151 रुपये नकद और एक पासबुक बरामद की।

गुरुवार को पीड़ित संतोष कुमार चौरसिया निवासी सिकंदरपुर मार्ग ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसके जनरल स्टोर से अज्ञात चोरों ने नकदी और पासबुक चुरा ली है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़े - TET की अनिवार्यता के खिलाफ मुरलीछपरा में शिक्षकों की रणनीति बैठक

इसी क्रम में नगरा पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। काली माता मंदिर के पास बेंच पर बैठे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान 19 वर्षीय कुनाल पुत्र उदयशंकर और 22 वर्षीय सुजीत पुत्र स्व. जयप्रकाश, दोनों निवासी भगमलपुर, थाना नगरा, जनपद बलिया के रूप में हुई।

कड़ाई से पूछताछ पर दोनों ने जनरल स्टोर से रुपये व पासबुक चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उनके पास से चोरी की पूरी नकदी और पासबुक बरामद हुई। पुलिस ने पहले दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ाते हुए दोनों को जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.