Azamgarh News: बलिया शिक्षक हत्याकांड का आरोपी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

आजमगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के बाग लखराव गांव स्थित तमसा नदी किनारे देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें बलिया जनपद के चर्चित शिक्षक देवेंद्र यादव हत्याकांड में शामिल बदमाश शिवम यादव पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है, जबकि उसका साथी अपराधी उर्फ मंटू अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर में हाल ही में लूटपाट करने वाला शिवम अपने साथी के साथ किसी वारदात की योजना बना रहा है। इस पर रात करीब एक बजे दबिश दी गई। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शिवम यादव घायल हो गया और दबोच लिया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News : रसड़ा में बाइकों की भिड़ंत, सिपाही की मौके पर मौत

गिरफ्तार बदमाश गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के शनिचरा गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ बलिया, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर के विभिन्न थानों में कुल नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तलाशी में पुलिस ने उसके पास से एक बाइक, एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और 5700 रुपये बरामद किए।

पूछताछ में शिवम ने कई घटनाओं का खुलासा किया। उसने बताया कि 6 सितंबर 2025 को कोठरा मूसहर बस्ती के पास एक महिला से गले की चेन और कान की बाली छीनी थी। 23 जुलाई 2025 को बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में एक महिला से मोबाइल वाला बैग लूटा था। इसके अलावा 16 सितंबर को उभांव थाना क्षेत्र में ही शिक्षक देवेंद्र यादव की हत्या कर सोने की चेन लूटने और उसी दिन एक दंपत्ति से अंगूठी व चेन छीनने की वारदात को भी कबूल किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी पेशेवर अपराधी है, जो रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से वारदात करता था। इस सफल कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय, बदरका चौकी प्रभारी राज नारायण पाण्डेय, बलरामपुर चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह और उपनिरीक्षक यश सिंह पटेल शामिल रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.