Ballia News: आकाशीय बिजली से चार भैंसों की मौत, पशुपालक को बड़ा नुकसान

बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के नगवा गांव में शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से चार दुधारू भैंसों की मौत हो गई। इस हादसे से पशुपालक परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

जानकारी के अनुसार नगवा निवासी बबलू यादव पुत्र शिवा शंकर यादव अपनी भैंसों को चराने के लिए दियर क्षेत्र में ले गए थे। करीब एक बजे जब वह गंगा नदी के छाड़न से भैंसों को पार करा रहे थे, तभी अचानक तेज गर्जन के साथ बिजली गिरी और चार भैंसें मौके पर ही ढेर हो गईं।

यह भी पढ़े - राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बलिया की अंजली तोमर का जलवा

घटना की सूचना पर स्थानीय जिम्मेदार मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। इस हादसे से ग्रामीणों में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.